गणेश जोशी ने सहकारिता व्यवस्था को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए नई टीम से सहयोग और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आह्वान किया

 

 

देहरादून, 23 नवम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में चंद्रोटी, गढ़ी, गुजराड़ा और सरोना की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के नव-निर्वाचित सभापति, उपसभापति एवं सभी सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 

मंत्री जोशी ने नव चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता व्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और समितियों के माध्यम से किसानों, युवाओं एवं स्थानीय लोगों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टीम सहयोग और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए समितियों को मजबूती प्रदान करेगी तथा क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार सहकारी समितियों को और अधिक सशक्त व सक्षम बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को जिम्मेदारी भाव से कार्य करने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया।

 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति चन्द्रोटी के सभापति किशन सिंह पुण्डीर, उपसभापति जीत सिंह, सहकारी समिति गुजराड़ा की सभापति संध्या गोदियाल, उपसभापति शांति प्रसाद बिजल्वाण, सहकारी समिति गढ़ी के सभापति यशवंत सिंह, उपसभापति शमशेर सिंह सहित सरोरा सहिकारी समिति के पदाधिकारियों तथा सभी सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी।

 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजीत रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह कोठाल, लक्ष्मण सिंह रावत, अनुज कौशल, किरन मन्युड़ी, वाईएस बिष्ट सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *