देवप्रयाग :युवाओं और महिलाओं के उत्साहपूर्ण समूहों ने थापली, मियांवाला, नैथाणा, रानीहाट और जाखनी में भी भारी संख्या में जन आशीर्वाद और समर्थन मिला:बलूनी

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर में भव्य स्वागत, रोड शो और जनसंपर्क के माध्यम से जनता जनार्दन का असीम स्नेह और आशीष प्राप्त किया।
क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी के साथ युवाओं और महिलाओं के उत्साहपूर्ण समूहों ने थापली, मियांवाला, नैथाणा, रानीहाट और जाखनी में भी भारी संख्या में जन आशीर्वाद और समर्थन मिला।
यह ‘विकसित भारत’ के प्रति जनता का संवेदनशील सपना है, जो आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में आवश्यक पूर्ण होगा
